चंडी डोंगरी में नवरात्रि पर्व भव्यता के साथ संपन्न…मां रामचंडी मंदिर निर्माण भूमि पूजन रथू गुप्ता एवं पुरी से पधारे महंत रामनारायण दास के हाथों संपन्न

रायगढ़ । रायगढ़ पूर्वी अंचल के चंडी डोंगरी में आयोजित शारदीय नवरात्रि का दूसरा वर्ष बहुत ही भक्तिमय वातावरण में बुधवार को नवमी तिथि पर संपन्न हो गया। इस अवसर पर कोलता समाज के ईष्ट देवी मां रामचंडी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया गया। शुभ मुहूर्त में कोलता समाज संभाग रायगढ़ के संभागीय अध्यक्ष रथूलाल गुप्ता और पूरी से पधारे महंत रामनारायण दास जी महाराज दिगंबर अखाड़ा के हाथों विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। भूमि पूजन सर्व समाज के उपस्थिति में हुआ जिसमें पटेल समाज से टीकाराम पटेल पूर्व सरपंच जुड़ड़ा,यादव समाज से हरिहर यादव सरपंच गोपालपुर,गोंड समाज से बुलाऊं सिदार, संस्कार स्कूल के डायरेक्टर रामचन्द्र शर्मा, सरोज गुप्ता, पूर्व सरपंच लोईंग, श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता सरपंच लोईंग, संगीता गुप्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य, टीकाराम प्रधान महामंत्री कोलता समाज संभाग रायगढ़, मनोरंजन नायक आंचलिक सभा रायगढ़ अध्यक्ष, गोविन्द देहरी प्रदेश कोषाध्यक्ष कोलता समाज छत्तीसगढ़, जगदीश प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष कोलता समाज, मिनकेतन प्रधान मंडल अध्यक्ष लोईंग, सुधीर कुमार गुप्ता, रवि गुप्ता रामचंडी सेवा समिति रायगढ़ ने भूमि पूजन में अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर रथू गुप्ता ने लोगो से कहा कि जिस तरह राम जी को लंका जाने के लिए सेतु निर्माण में गिलहरी ने अपना सहयोग दिया ठीक उसी तरह लोगों को इस मंदिर निर्माण के लिए सभी को आगे आना होगा। रथू गुप्ता ने मंदिर निर्माण के तीन लाख रुपए दान देने की घोषणा की । श्रीमती सुजाता जगदीश प्रधान भिखारी द्वारा 51हजार रुपए, शैलेश साहू महापल्ली 51 हजार रुपए, सनत राम चमेली प्रधान जुड़ड़ा मंदिर मुख्य द्वार दरवाजा हेतु 51हजार रुपए, पवित्र कुमार गुप्ता शिक्षक जुड़ड़ा 21हजार रुपए, गोविंद देहरी रोड़ोंपाली 21हजार रूपये, श्रीकांत गुप्ता कुकुर्दा 21 हजार रुपए,हरिहर यादव गोपालपुर 11हजार रुपए, स्वरूप चंद्र गुप्ता 11हजार रुपए तथा रजत बीसी गांधी चौक बरपाली 5100/रुपए मंदिर निर्माण हेतु सहयोग देने की घोषणा की है। मंदिर निर्माण समिति ने इन सभी के प्रति कृतज्ञता जताया है। चंडी डोंगरी नवरात्रि आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, सुमन प्रधान, रवि गुप्ता रामचंडी सेवा समिति सहित कोटरालिया, जुड़ड़ा, भिखारीमॉल, पंडरीपानी , गोपालपुर चिटकाकानी के ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पूरे 9 दिनों तक भंडारा प्रसाद वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भक्तों के मन मोह लिया। इन दिनों में सांसद राधेश्याम राठिया, वित मंत्री ओपी चौधरी ने भी माता जी का आशीर्वाद लिया।