मदर्स पब्लिक स्कूल बीसलपुर में धूमधाम से मनाई गई गांधी एवं शास्त्री जयंती


बीसलपुर - तहसील स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल में दो अक्टूबर को विद्यालय में गांधी एवं शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सेमवाल ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण किया और इसके पश्चात् ध्वजारोहण किया। विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इसके पश्चात् उन्होंने एक प्रेरणादायक गीत भी प्रस्तुत किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दोनों महान विभूतियों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला तथा उनके किए हुए कार्यों के पदचिन्हों पर चलने की सभी ने इस अवसर पर प्रेरणा ली।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नीरज कुमार, सुरेश चंद्र, वी पी दिनकर, आशीष कुमार, अभिषेक रावत, मो० ज़फ़र आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार मिश्रा ने किया।