फिरोजपुर मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ली गई सामूहिक स्वच्छता की शपथ।

फिरोजपुर मंडल में बुधवार को "स्वच्छता पखवाड़ा? के अंतर्गत मंडल के सभी कार्यालयों, रेलवे स्टेशनों एवं कॉलोनियों में रेल अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सफाई कर्मियों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली गई। इसी कड़ी में, मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। फिरोजपुर कैंट स्टेशन के सिक लाइन के समीप मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक नितिन गर्ग ने वृक्षारोपण किया।स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर "स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत" के संदेश के साथ प्रभात फेरी निकाले गए। इनका उद्देश्य कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के साथ-साथ यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा। स्टेशनों पर कार्यशालाओं का आयोजन कर कर्मचारियों को स्वच्छता पखवाड़े के उद्देश्य और महत्व की जानकारी दी गई। यात्रियों को गंदगी फैलाने से बचने हेतु प्रेरित करने के लिए सार्वजनिक सूचनाएं तथा ऑडियो-वीडियो संदेश प्रसारित किए गए। साथ ही स्टेशनों, कॉलोनियों एवं ट्रेनों में स्वच्छता सम्बन्धी पम्पलेट भी वितरित किए गए।