अफवाहों के बीच सचमुच हो रही चोरी  

आलापुर (अंबेडकर नगर) | अफवाहों के बीच ग्रामीण इलाकों में जहां लोग भयभीत हैं वहीं पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना बना हुआ है परन्तु चोर सक्रिय हैं और चोरियां हो रही है। मालूम हो इस समय तमाम अराजक तत्वों द्वारा विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैलाई जा रही जिससे सजग रहने की जरूरत है अफवाहों की आड़ में चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम देवरिया बुजुर्ग मे विगत दिनों अख्तर खान के दो ट्यूबेल का रिफलेक्सवाल चोर उठा ले गए। इसी तरह थाना जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम सहाबुद्दीनपुर निवासी त्रिवेणी तिवारी के घर में घुसकर चोरों ने बीती रात चोरी को अंजाम दिया और घर, दुकान की हजारों रुपए की सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दे दिया है और पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।