जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च

अंबेडकरनगर
शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा के पावन अवसर पर जनपद में शांति, सुरक्षा, साम्प्रदायिक सौहार्द और महिला सम्मान सुनिश्चित करने के लिए मिशन शक्ति 5.0 के तहत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के नेतृत्व में कस्बा शहजादपुर अकबरपुर और कस्बा टांडा में फ्लैग मार्च/रूट मार्च आयोजित किया गया। इस अवसर पर अकबरपुर में संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी प्रतीक्षा सिंह और टांडा में उप जिलाधिकारी अरविंद शुक्ला सहित प्रशासनिक और पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान आमजन में आत्मविश्वास बढ़ाना, भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करना, और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना था। साथ ही, मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमें सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी नजर रख रही हैं। किसी भी प्रकार की अराजकता, अव्यवस्था या असामाजिक तत्वों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि त्योहारों को शांति और भाईचारे के साथ मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।