पुलिस की वर्दी पहन मादक पदार्थों की तस्करी करने बाले कार सवार दो तस्कर गिरफ्तार

बरेलीके थाना अलीगंज क्षेत्र मे पुलिस की वर्दी पहनकर मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप मे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से अफीम और स्मैक बरामद की है। कार और दो स्मार्टफोन भी बरामद किए गए। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया। उप निरीक्षक प्रणव श्रोत्रिय ने बताया कि टीम के साथ वह गैनी-अखा मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने अखा गांव की ओर से एक कार से तस्करों के आने की सूचना दी। सूचना के आधार पर घेराबंदी करके कार को रुकवाया गया। इसमें दो लोग बैठे थे। सीओ आंवला नितिन कुमार भी इस बीच मौके पर पहुंच गए। कार से बाहर निकालकर तलाशी लेने के दौरान थाना बिशारतगंज के गांव खजुहाई निवासी मुनीष से एक स्मार्टफोन और पॉलिथीन में रखी 52 ग्राम स्मैक और 313 ग्राम अफीम बरामद हुई। थाना अलीगंज के कमालपुर निवासी हजारीलाल के पास से भी 53 ग्राम स्मैक, 382 ग्राम अफीम और एक स्मार्टफोन मिला। कार की तलाशी के दौरान उसमें पुलिस की वर्दी रखी मिली। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने के लिए वह इस वर्दी का इस्तेमाल करते थे। वर्दी पहने होने की वजह से पुलिस उन्हें रोकती नहीं थी। इससे वह बच निकलते थे। क्षेत्र के कई गांव मादक पदार्थों की तस्करी के लिए बदनाम हैं। आरोपी हजारीलाल भी लंबे समय से अपना गांव कमालपुर छोड़कर अलीगंज मे रह रहा है। यही से वह अपना पूरा नेटवर्क चलाता था।।