नवरात्रि में मातृशक्ति को किया गया सम्मानित

इनर व्हील क्लब बरेली जुपिटर द्वारा नवरात्रों में डांडिया ब मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन भारत माता मंदिर में किया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की राधा कृष्ण की मनमोहन झांकी के साथ सभी ने डांडिया खेला व माता रानी के भजनों का आनंद लिया सभी लोग भक्ति में लीन होकर मंदिर प्रांगण में डांडिया किया मुख्य अतिथि नीलू मिश्रा जी का पटका पहनकर रचना सक्सेना ने स्वागत किया डिस्टिक सेक्रेट्री नीलू मिश्रा ब तेजस्वी गंगवार जी ने दीपक जलाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया रेखा श्रीवास्तव ,इंदु सेठी ने तेजस्वी गंगवार जी का पटका पहनकर स्वागत अभिनंदन किया वंदिता शर्मा जी ने महिला सशक्तिकरण पर एनजीओ संचालिका शालू सक्सेना जी ब सुशीला शर्मा जी रेस्टोरेंट संचालिका महिलाओं को सम्मानित किया चार्टर प्रेसिडेंट रचना सक्सेना द्वारा सर्टिफिकेट दिए गए मंदिर संचालक भाजपा नेता गुलशन आनंद जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ पंक्चुअलिटी विनर सुमन शर्मा जी रहे सीमा सक्सेना ने सभी को प्रसाद वितरण किया नीलम साहनी ,मोनिका शर्मा , झरना नीरू, सौंदर्य सक्सेना, शिखा, प्रिया, जस्सी ,अंजु, रेनू, निधि,शशि प्रभा,कामाक्षी, साधना,रचना, ऊषा ,विनता ,भावना, शन्नो सभी उपस्थित रहे