महिला सिपाही के पति पर दवा फर्म को चूना लगाने, विरोध पर दरोगा बताकर धमकाने का आरोप, एफआईआर

बरेली में महिला सिपाही के पति ने दवा फर्म को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। फर्म के मालिक ने शिकायत की तो खुद को दरोगा का पति बताकर धमकी दी। फर्म मालिक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुराना शहर निवासी कमल गुप्ता के मुताबिक वह कमल फार्मा एजेंसीज के नाम से दवाइयों की फर्म चलाते हैं। 21 जून को दवाइयों की बिक्री के लिए प्रेमनगर के ब्रह्मपुरा चौक निवासी आशीष शर्मा को नौकरी पर रखा था। नौकरी लगते ही आशीष ने बेटी की फीस जमा करने और मजबूरी बताकर 55 हजार रुपये एडवांस ले लिए। 33 हजार रुपये फिर बहाना बनाकर ट्रांसफर करा लिए। आशीष ने एक महीने में 193889 रुपये की दवाइयां रसीदों पर फर्जी प्राप्त दिखाकर गबन कर ली। आरोप लगाया कि आशीष ने धोखाधड़ी कर फर्म को 282189 रुपये का चूना लगाया। इसके बाद आशीष रकम लौटाने का वादा करता रहा। 26 जुलाई को आशीष ने रुपये लौटाने से मना कर दिया। पत्नी को दरोगा बताकर अंजाम भुगतने की धमकी दी। जानकारी करने पर पता चला कि आशीष की पत्नी लखनऊ में सिपाही है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली में आशीष के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।