तजिंदर गुप्ता (टोनी जी) प्रभारी बारवाला मंडल उपाध्यक्ष भाजपा ने बरवाला इंडस्ट्रियल एस्टेट एचएसआईआईडीसी का किया दौरा

आज श्री तजिंदर गुप्ता (टोनी जी) प्रभारी बारवाला मंडल उपाध्यक्ष भाजपा ने बरवाला इंडस्ट्रियल एस्टेट एचएसआईआईडीसी, जिसे अब इंडस्ट्रियल एस्टेट पंचकूला एक्सटेंशन-2 एचएसआईआईडीसी के नाम से जाना जाता है, का दौरा किया।

इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित रहे:ल इ 9

�? श्री अमित गोयल (संयोजक, मन की बात)

�? श्री भूषण जी (जिला कार्यकारिणी सदस्य)

�? श्री बलबीर शर्मा (जिला कार्यकारिणी सदस्य)

�? श्री देवी दयाल गोयल (जिला कार्यकारिणी सदस्य)

दौरे के दौरान उन्होंने इंडस्ट्रियल एस्टेट पंचकूला एक्सटेंशन-2 के अध्यक्ष श्री पंकज कपूर से मुलाकात की और उद्योगों की प्रगति एवं वर्तमान समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।

श्री पंकज कपूर ने उन्हें अवगत कराया कि इंडस्ट्रियल एरिया में स्ट्रीट लाइट्स लंबे समय से बंद हैं, जिसके कारण क्षेत्र में हमेशा अंधेरा रहता है और उद्योगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।

इस पर टोनी जी ने आश्वासन दिया कि सभी उद्योग भाइयों की समस्याएँ हमारी अपनी समस्याएँ हैं और उन्हें प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन और वह स्वयं हमेशा उद्योग जगत के साथ खड़े हैं और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

श्री तजिंदर गुप्ता (टोनी जी) एक जुझारू, मिलनसार और दूरदर्शी नेता हैं, जो सदैव समाज और उद्योग जगत की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं और उनके समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। उनका सरल स्वभाव और सकारात्मक सोच उन्हें जनमानस का प्रिय बनाती है।