रेलवे की महत्वपूर्ण पहल के बाद कश्मीर से 6400 टन सेब पार्सल ट्रेनों द्वारा देश के अन्य भागों में परिवहन किया गया

रेलवे की महत्वपूर्ण पहल के बाद कश्मीर से 6400 टन सेब पार्सल ट्रेनों द्वारा देश के अन्य भागों में परिवहन किया गया

जम्मू उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल द्वारा कश्मीर से दिल्ली तक सेब के लिए निरंतर पार्सल ट्रेनों का संचालन जारी है। जिसकी शुरुआत दिनांक 11 सितंबर 2025 को दो पार्सल वेन कोच द्वारा की गई। यह दो पार्सल वेन कोच जिसमें से एक जम्मू तथा दूसरा आदर्श नगर दिल्ली के लिए रवाना किया गया। प्रत्येक पार्सल वेन कोच में लगभग 23 टन माल लोड किया गया था। इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में माना गया है, क्योंकि एक पार्सल वेन कोच बड़गाम रेलवे स्टेशन से आदर्श नगर दिल्ली तक 21 घंटे से भी कम समय में पहले पहुंच था तथा दूसरा पार्सल वेन कोच 06 घंटे से भी कम समय में जम्मू पहुंच गया था, इसके बाद 15 सितंबर 2025 को जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर 8 पार्सल वेन कोच ट्रेन (जिसमें प्रत्येक पार्सल वन कोच वजन क्षमता 23 टन ) को श्रीनगर से आदर्श नगर दिल्ली के लिए रवाना किया गया। यह 08 पार्सल वेन ट्रेन सड़क यातायात के मुकाबले बहुत ही कम समय में अपने गंतव्य स्टेशन दिल्ली पहुंच गई थी। इसी क्रम में आगे जुड़ते हुए, कश्मीर घाटी के अनंतनाग गुड्स शेड टर्मिनल से BCN कवर्ड वैगन तथा पार्सल कोच दोनों की आपूर्ति के साथ लगभग 6400 टन से भी अधिक सेब कश्मीर से आदर्श दिल्ली मंडी अन्य मंडीयों के लिए परिवहन किया जा चुका है।हाल ही में कश्मीर घाटी में शुरू की गई , JPP-RCS पार्सल ट्रेन सेवा सेब परिवहन में सफलतापूर्वक सहायक रही। इसी पार्सल ट्रेन को अन्य सामानो के परिवहन में बढ़ाते हुए, बड़ी ब्राह्मणा से बड़गाम अब तक 500 टन से अधिक सरसों का तेल और अन्य खाद्य सामान पहुंचाया जा चुका है। ताकि सड़क संपर्क बाधित होने के कारण आवश्यक आपूर्ति प्रभावित न हो।कश्मीर घाटी में लगातार चल रही पार्सल कार्गो ट्रेन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा "कि रेलवे का हस्तक्षेप व्यापारीयों और उत्पादकों को उनके सेब परिवहन करने में सहायक रहा है तथा आगे बताया, रेलवे जल्द ही बारामूला रेलवे स्टेशन टर्मिनल से पार्सल रेक द्वारा पार्सल ट्रेन सेवा परिचालन शुरू करने जा रहा हैं।"