ऊंचाहार,रोहनिया सहित जगह जगह पर मनाया गया प्रधानमंत्री और विश्वकर्मा जयंती

ऊंचाहार,रायबरेली।भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री का जन्म दिवस और बाबा विश्वकर्मा की जयंती जनपद में जगह जगह पर बड़ी धूम धाम से मनाया गया।इसी क्रम ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता जायसवाल ने नगर के बस स्टैंड पर भंडारे का शुभारंभ किया।आयोजक संजय जायसवाल,लीला यादव,शैलेन्द्र पांडे,संदीप जायसवाल,प्रेम शंकर जायसवाल,मामा जी,मुन्ना सिंह सहित लोग मौजूद रहे।नगर के बीजेपी कार्यालय में केक काटकर यशस्वी प्रधानमंत्री मंत्री का जन्म दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर प्रधानमंत्री की लंबी आयु की कामना की।इस दरम्यान ऊंचाहार मंडल अध्यक्ष पवन सिंह,पिछड़ा मोर्चा अभिलाष चंद्र कौशल,अरखा जितेंद्र सिंह,अरविंद शर्मा,ज्ञानेंद्र यादव,राजेंद्र यादव,विकास श्रीवास्तव,राजू सोनी सहित लोग मौजूद रहे।वही रोहनिया मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार की अगुवाई में केक काटकर यशस्वी प्रधानमंत्री का जन्म दिवस हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।रोहनिया मंडल के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया साथ ही स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंदिरों अन्य सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई की।सभी कार्यकताओं ने यशस्वी प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की।इस मौके पर रोहनिया पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिकेश बहादुर मौर्य,उपाध्यक्ष संजय गुप्ता,महामंत्री उपेन्द्र सिंह,मंत्री रामराज,श्रवण कुमार,तेजभान सहित कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।