उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ में चिन्मय विद्यालय के छात्र ने लहराया परचम

ऊंचाहार,रायबरेली।एनटीपीसी ऊंचाहार के परिसर में स्थित चिन्मय विद्यालय के छात्र रतन श्री ने बांसुरी वादन में प्रथम स्थान प्राप्त कर के विद्यालय एवं इस क्षेत्र का नाम शीर्ष पंक्तियों में ला खड़ा किया।उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ की 51वीं संभागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता में बांसुरी वादन में कक्षा सातवीं के छात्र रतन श्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिसमें संगीत अध्यापक श्री आदित्य मिश्रा ने तबले पर संगत की।सितंबर 16को हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने पर उपरोक्त संस्थान के निदेशक डॉ शोभित कुमार नाहर ने रतन श्री को पुरस्कार दे कर गौरवान्वित किया।इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने छात्र को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।