जम्मू मंडल में राजभाषा हिंदी पखवाड़े का भव्य शुभारंभ

जम्मू। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में, भारतीय रेलवे ने विभिन्न मंडलों और कार्यालयों में हिंदी पखवाड़ा सप्ताह का शुभारंभ किया है। इसके अंतर्गत, उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में 14 से 30 सितंबर,तक हिंदी पखवाड़ा सप्ताह मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य आधिकारिक कार्यों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना और रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी भाषा के महत्व से अवगत कराना है। इस पहल के अंतर्गत बुधवार को पठानकोट में स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई और स्टेशन कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। सहायक कार्मिक अधिकारी एवं हिन्दी राजभाषा अधिकारी,सुनील बडोनी ने कार्यशाला में व्याख्यान दिया और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक सुश्री सरिता भी उपस्थित रहीं। पठानकोट रेलवे स्टेशन पर कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिंदी के प्रभावी प्रयोग और राजभाषा नीति के कार्यान्वयन पर चर्चा करना था।

जनसंपर्क निरीक्षक जम्मू राघवेंद्र सिंह