कैरियर काउंसलिंग एवं टी वी-एच आई वी (एड्स) जागरूकता अभियान का आयोजन।

*कैरियर काउंसलिंग एवं टी वी-एच आई वी (एड्स) जागरूकता का आयोजन*


*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*


अवागढ़/एटा:

आज दिनांक 16 सितंबर 2025 को जनता इंटर कॉलेज अवागढ़ में विद्यार्थियों हेतु सेवायोजन कार्यालय एटा द्वारा कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया सेवायोजन कार्यालय से आए हुए सूर्यकांत सिंह ने बच्चों को कैरियर चुनने तथा कैरियर के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।
सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार मिश्रा ने छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से बच्चों को रोजगार प्राप्त करने और उसके प्रति जागरूक रहने तथा कड़ी मेहनत द्वारा ही सफलता प्राप्त करने के गुर सिखाए।
जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश बाबू यादव ने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के साथ-साथ भविष्य में आने वाली चुनौतियां का सामना करने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम ने टी वी व एड्स जैसी गंभीर बीमारियों से अपने तथा अपने परिवार को इन गंभीर बीमारियों से बचाने के प्रति जागरुक किया।
इस अवसर पर सेवायोजन कार्यालय के बांके बिहारी अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज के डॉ अमरेंद्र सिंह अनिल कुमार रणबीर कुमार सिंह परमार विवेक कुमार दुबे डॉ सुधीर उपाध्याय डॉ सत्यनारायण यादव रामप्रकाश दीपक जैन आलोक आमोरिया अरविंद कुमार अजय कुमार अश्वनी अग्रवाल मेहरबान राजपूत मुराही शर्मा पुष्पेंद्र पाल शर्मा आदि सभी शिक्षक उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।