भवन मार्ग पर कई जगह भूस्खलन, मलबा हटाने में जुटे श्राइन बोर्ड के कर्मी

कटड़ा। मां वैष्णो देवी के पारंपरिक यात्रा मार्ग पर शनिवार देर रात बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन से मलबा आ गया। श्राइन बोर्ड के कर्मचारी रास्ते को साफ करने में जुटे हुए हैं। बता दें कि खराब मौसम के कारण श्राइन बोर्ड ने रविवार से शुरू होने वाली यात्रा ऐन मौके पर स्थगित कर दी थी।जानकारी के मुताबिक सांझी छत व भवन मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है। श्राइन बोर्ड के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। मार्ग को साफ करने का काम शुरू कर दिया गया है। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार तेज बारिश के चलते मार्ग पर मिट्टी और पत्थरों का बहाव हुआ है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते प्रभावित मार्गों से मलबा हटाया जा रहा है।मलबा हटाने का काम रविवार सुबह शुरू हुआ जो दिन भर चलता रहा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए ही यात्रा करें और श्राइन बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।