रायबरेली शहीद स्मारक स्थल पर योग साधकों की उपस्थिति में हिंदी दिवस का हुआ आयोजन

रायबरेली।रविवार को शहर के सई नदी स्थित मुंशीगंज शहीद स्मारक ऐतिहासिक स्थल पर मातृभूमि सेवा मिशन इकाई रायबरेली के बैनर तले हिंदी दिवस पर भव्य कार्यक्रम योग साधकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.श्रीमती किरन श्रीवास्तव ने किया।उन्होंने भारत माता की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं मिल सका है,इसलिए केंद्र सरकार को इस दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए। उन्होंने स्मरण कराया कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने अनुच्छेद 343(1) के अंतर्गत हिंदी (देवनागरी लिपि) को राजभाषा का दर्जा दिया था। डॉ.श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी देश की असली पहचान उसकी भाषा से होती है।भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हमारे देश के महापुरुषों ने हिंदी को ही जनजागरण का माध्यम बनाया था श्रीवास्तव ने मातृभूमि सेवा मिशन द्वारा रायबरेली में कराए जा रहे निःशुल्क योग कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए मिशन के संस्थापक डॉ.श्री प्रकाश मिश्रा और संयोजक जिला संयोजक प्रदीप पांडेय को बधाई दी। साथ ही योग साधकों एवं हिंदी प्रेमियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।