सलीमपुर बहेरवार ग्राम सभा में हुआ युवाओं का सम्मान

रायबरेली।रोहनिया विकास खंड के ग्राम पंचायत सलीमपुर बहेरवार में युवा सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने प्रतिभाग किया।पूरा कार्यक्रम युवाओं के लिए संकल्पित रहा।आयोजन का संचालन ग्राम प्रधान संदीप सेन के द्वारा किया गया।आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित करना और युवाओं के प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करवाना था।कार्यक्रम में उमरन के निवासी दीपू पासी ने संदीप सेन की तस्वीर अपने सीने पर गुदवाया था,प्रधान ने दीपू पासी को सम्मानित किया।इससे पूर्व में प्रधान ने गौतम बुद्ध सहित कई महापुरुषों के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को माला और अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे,जिन्होंने प्रधान के द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि प्रधान एक सच्चे समाज सेवी हैं,जो सभी वर्गों के लोगों का सम्मान करते हैं।इस मौके पर प्रधान ने कहा कि वह हमेशा क्षेत्र के लोगों के साथ खड़े रहते हैं और उनकी समस्याओं को सुनते हैं।निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों मिलकर निवारण हेतु प्रयास करते है।कार्यक्रम के दौरान जनपद रायबरेली सामाजिक स्वाभिमान समिति के जिला अध्यक्ष ऋषभ सेन का भी सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने अपने अपने विचार रखे।इस तरह के कार्यक्रम से क्षेत्र में एक नई शुरुआत का प्रतीक बन गया और युवाओं ने प्रधान के पहल की सराहना की।प्रधान संदीप सेन ने कहा कि युवा वर्ग वर्तमान समय में हताश व परेशान है।समाज के सभी लोगों को चाहिए कि युवाओं को साहस और हौसला प्रदान करें।ताकि वे अपने कार्यों को सच्चे मन और लगन से करें।जिससे समाज,ग्राम सभा,ब्लॉक,तहसील और इससे आगे बढ़े और अपने माता पिता का नाम रौशन करें।वर्तमान समय में युवा वर्ग राजनीति में भागीदार कर समाज और राजनीति को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है।जो सराहनीय है।जातिगत भेदभाव भूलकर युवा वर्ग एक दूसरे की मदद कर रहे है।हर सुख दुख में एक दूसरे के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े है।जो भविष्य में नया इतिहास बनाएंगे।कार्यक्रम में आए हुए सभी युवाओं को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान 181टीम बगहा के प्रधान अमित पासी,उमरन के निवासी दीपू पासी,ऋषभ सेन,हर्षित शर्मा,रवि शर्मा,विकास मौर्य,रमेश सविता,उदय शर्मा,सचिन शर्मा,रंजीत कुमार,उदय राजपाल,रमाकांत मौर्य,मनीष पटेल,रंजन गोसाई,अरविंद कुमार,मुकेश गौतम,करन,सूरज,संजय प्रधान,अमित गौतम,दीपक साहू,मंजीत गुप्ता,विकास डॉक्टर सचिन,सौरभ मौर्य,दीपक,विमल पासी,शत्रोहन पासी,राजा,दीपक अग्रहरी सहित क्षेत्र के युवा मौजूद रहे।