Kanpur-साढ़ मे एक घर मे बीती रात सेंध कर के चेरी का प्रयास.....

साढ-घर के पीछे से सेंध करने का प्रयास परिजनों को शक होने से भागे चोर.......

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के साढ़ थाना के कस्बा साढ़ में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया जिसकी आहट परिजनों को मिल गई आहट मिलते ही परिजनो ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे मौके से चोर भाग निकले।
जानकारी के अनुसार साढ़ गांव निवासी छेदी प्रजापति का गांव के बाहर बने मकान में बीती रात समय करीब एक बजे अज्ञात चोर आकर जल रहे बिजली के बल्ब को बंद कर दीवार की ईट निकालना शुरू कर दिया अभी एक ईट ही निकाल पाए थे की घर की छत में लेटे परिजनों ने देखा की पीछे की बत्ती अचानक क्यों बंद हो गई शंका होने पर जोर जोर से आवाज लगाई आवाज सुन कर काफी मात्रा में ग्रामीण एकत्रित हो गए तो चोर भाग निकले और देखा जाकर की दिवाल को काटना ही शुरू किया था छेदी प्रजापति ने तुरन्त पुलिस कंट्रेल रूम का नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर साढ़ थाने में तहरीर देने की बात कही वहीं साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक थाने मे किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है फिर भी सोशल मीडिया से मिली खबर के आधार पर जांच कराते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी।