विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पीलीभीत जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह सहित चार एवं अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, गौशाला में प्रधान पुत्र से मारपीट और 20 हज़ार की रंगदारी मांगने का लगा आरोप।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पीलीभीत जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह सहित चार एवं अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, गौशाला में प्रधान पुत्र से मारपीट और 20 हज़ार की रंगदारी मांगने का लगा आरोप।

पीलीभीत। जिले के थाना न्यूरिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंडरी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां गौशाला में सेवा कर रहे प्रधान पुत्र से मारपीट और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में आक्रोश है।

प्रधान पुत्र कमल कुमार पुत्र नरायन लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गौशाला में एक गौवंश की मृत्यु हो गई थी, जिसकी अंत्येष्टि अगले दिन सुबह कर दी गई। इसके बाद काले रंग की कार में सवार होकर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह अपने साथियों गोपाल शर्मा, शैली उर्फ जौली गुप्ता और गौरव राणा के साथ गौशाला पहुंचे।
आरोप है कि आते ही इन लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और प्रधान पुत्र से 20 हज़ार रुपये की घूस/रंगदारी की मांग की। जब प्रधान पुत्र ने इसका विरोध किया तो दबंगई दिखाते हुए यशवंत सिंह और उसके साथियों ने लात-घूंसों और थप्पड़ों से मारपीट की। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा दिया जाएगा।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कुछ अधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया और सब कुछ सही पाया। इसके बाद मामला और स्पष्ट हो गया कि प्रधान पुत्र के साथ मारपीट और रंगदारी की घटना केवल उसे मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए रची गई थी।
प्रधान पुत्र कमल कुमार ने आरोप लगाया है कि यशवंत सिंह और उसके साथी लंबे समय से दबंगई कर रहे हैं और उन्हें लगातार धमकाते रहते हैं। उनका कहना है कि गौसेवा और सामाजिक कार्य करने के कारण उन्हें टारगेट किया जा रहा है।
गांव के लोगों का कहना है कि यह घटना बेहद शर्मनाक है, क्योंकि जिस संगठन का नाम हिंदू रक्षा के लिए है, उसी संगठन के एक जिला अध्यक्ष पर गौशाला में घुसकर रंगदारी मांगने और प्रधान पुत्र को पीटने का गंभीर आरोप लगा है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यशवंत सिंह समेत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।