संगमनगर नगर में पुल निर्माण को लेकर लामबंद हुए ग्रामीण, किया सांकेतिक प्रदर्शन...

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)ग्राम पंचायत दोन्दरो के आश्रित ग्राम संगमनगर में पुल निर्माण की समस्या लंबे समय से जस की तस बनी हुई है। दोनों ओर नदियों से घिरे इस टापूनुमा गांव में आवागमन ग्रामीणों के लिए लगातार चुनौती बना हुआ है। कलेक्टर से कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद समाधान नहीं निकलने पर शुक्रवार शाम को गांव की महिलाओं ने नदी किनारे पहुंचकर सांकेतिक प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण न होने से बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई होती है। एंबुलेंस और चार पहिया वाहनों का गांव तक न पहुंच पाना बीमारों और बुजुर्गों के लिए गंभीर समस्या पैदा करता है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है, जब गांव का बाहरी दुनिया से संपर्क लगभग कट जाता है।

सड़क चौड़ीकरण को लेकर भी प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों के बीच विवाद देखने को मिला। इस दौरान ग्रामवासियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर उदासीन रवैये का आरोप लगाया।

वार्ड क्रमांक 18 की पंच अमिता चौहान ने बताया कि कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो, ताकि गांव की परेशानियां खत्म हों सके आज गांव के महिलाएं छोटे बच्चों के साथ यहां प्रदर्शन करने आई है।स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर पुल निर्माण की दिशा में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।