छत्तीसगढ़ी सॉन्ग

दंतेवाड़ा, 13 सितम्बर 2012। चिरई म्यूजिक छत्तीसगढ़ के बैनर तले "मोर शादी के किस्सा" छत्तीसगढ़ी सॉन्ग का रिलीज 15 सितम्बर 2025 को यू ट्यूब चैनल चिरई म्यूजिक पर होगी। इस गीत के रचनाकार व निर्देशन का कार्य श्री चंदन दीप ने किया है, जिसे अपने सुमधुर स्वर दिया है श्री सोहेल रंगारी एवं सुश्री संयुक्ता बोस साथ ही इसके म्यूजिक अरेजमेंट (संगीतकार) श्री वासु साहू कैमरामेन श्री राजू देवदास जिसमे अभिनय किया है श्री मुकेश कोर्राम व सुश्री मुस्कान शर्मा के साथ कामदेव डांस ग्रुप रायपुर द्वारा अभिनीत है, यह गीत अभियंता दिवस के अवसर पर दिनांक 15 सितम्बर 2025 को प्रातः 7:00 बजे रिलीज किया जाएगा, शूटिंग बस्तर क्षेत्र के चारामा में की गई है।