बरेली बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के बाहर तड़के फायरिंग, इलाके में फैली दहशत

बरेली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी के घर के बाहर गुरुवार तड़के गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहशत में आ गया। घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है, जब बाइक पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने पाटनी परिवार के घर के बाहर फायरिंग कर दी और फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से आसपास के लोग सहम गए और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गईसूचना मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया ताकि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस ने तुरंत ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, जिससे बदमाशों की पहचान की जा सके। वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाटनी परिवार से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले की तह तक जाकर हर एंगल से जांच की जाएगी।पुलिस ने इस घटना को केवल आपराधिक वारदात मानकर छोड़ने के बजाय, इसे किसी रंजिश, धमकी या डराने-धमकाने की कोशिश के तौर पर भी देखना शुरू किया है। शुरुआती जांच में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पांच विशेष टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक दबिश दे रही हैं ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।गौरतलब है कि जगदीश पाटनी, जो कि बरेली पुलिस विभाग में सीओ रह चुके हैं और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जिले में अपनी ईमानदारी और सख्त छवि के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उनके घर के बाहर इस तरह की फायरिंग ने न केवल परिवार बल्कि पूरे मोहल्ले को सदमे और खौफ में डाल दिया है। स्थानीय लोग इस घटना को पुलिस की बड़ी चुनौती मान रहे हैं।इलाके के लोग इस घटना के बाद से ही असुरक्षा की भावना में हैं। कई लोगों ने पुलिस से रात के समय गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज से यह साफ हुआ है कि दो बदमाश बाइक पर आए थे और वारदात को अंजाम देकर तेजी से फरार हो गए।फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने दावा किया है कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर बदमाशों को जेल भेजा जाएगा। इस फायरिंग कांड ने बरेली में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस अपनी तेज कार्रवाई से लोगों का भरोसा कितनी जल्दी वापस जीत पाती है और बदमाशों को पकड़कर कानून के कटघरे में खड़ा कर पाती है।