एनटीपीसी ऊंचाहार का राख उपयोगिता विभाग एक बार फिर से चर्चा में

रायबरेली।सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी के राख उपयोगिता विभाग से राख निस्तारण में धांधली होने की आशंका जताई जा रही है।गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले भी करोड़ों के घोटाले में विजिलेंस की जांच से ऊंचाहार का राख उपयोगिता विभाग गुजर चुका है।परियोजना के आसपास के इलाकों में ट्रैक्टर ट्रालि से फ्लाई ऐश (राख)पहुंचाई जा रही है,अर्जित धन का बंदरबांट होने जैसे आरोप लगाए जा रहे हैं।जिसमें विभाग द्वारा निर्धारित की गई जगह को छोड़कर अन्यत्र कई निजी घरों और संस्थानों में उपयोग के लिए राख भेजी जा रही है।जहां पर राख ले जाने वाले ट्रैक्टर ट्राली का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।इस मामले में ग्रामीण और संविदा कर्मी भी अपने अपने विचार रख रहे हैं,जिसके बारे में जल्द ही खुलासा किया जाएगा।उपरोक्त जानकारी मिलने पर जब राख उपयोगिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से राख निस्तारण की प्रक्रिया को जानने का प्रयास किया गया।इस बारे में जवाब देने से उन्होंने इंकार किया और कहा इस पर जवाब के लिए परियोजना के पीआरओ से संपर्क करिए।