राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल विजेता को राजद नेता रामबाबू सिंह ने किया सम्मानित

कोईलवर - बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की समाजिंक कार्यकर्ता और राजद नेता रामबाबू सिंह उर्फ अशोक कुमार सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाले कोईलवर प्रखंड के कायमनगर गांव के होनहार खिलाड़ियों अनुपम कुमार आर्य और अर्चना कुमारी को सम्मानित किया। उन्होंने दोनों को पुष्प की माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और छोटी सी प्रोत्साहन राशि भी दी।

बताते चलें कि 4 से 8 सितंबर तक गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय कॉम्बैट कुश्ती चैंपियनशिप में अनुपम और अर्चना ने अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर न केवल कायमनगर गांव बल्कि पूरे भोजपुर जिले का नाम रोशन किया है। अनुपम कुमार आर्य ने अंडर -19 में पुरुष वर्ग में दिल्ली के पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं अर्चना कुमारी ने सिनियर महिला वर्ग में गुजरात की पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले दोनों ने 2023 में नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल भी जीता था।

खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर रामबाबू सिंह ने कहा कि अनुपम और अर्चना ने यह सिद्ध किया है कि सच्ची मेहनत और जुनून से किसी भी कमी को पीछे छोड़ा जा सकता है। उनकी मेहनत से मिले सफलता से गदगद राजद नेता ने कहा कि वे भी खिलाड़ी रह चुके हैं और क्रिकेट टूर्नामेंट में कई पुरस्कार और मेडल जीते हैं। उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वे भोजपुर और धनबाद असोसिएशन क्रिकेट के मेंबर रह चुके हैं और खिलाड़ियों की भावनाओं को भलीभांति जानते हैं। कई शहरों और जिलों को हराकर शील्ड जीतता था और अपने गांव रामपुर ले जाता था। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बड़हरा, भोजपुर और बिहार का नाम रौशन करने के लिए बधाई दिया और कहा कि किसी भी रूप में कभी कोई जरूरत हो तो मैं हमेशा इन खिलाड़ियों के लिए तत्पर हूं।

उन्होंने कहा कि कुश्ती उनका खानदानी खेल है और रामपुर में उनका अपना खानदानी अखाड़ा भी है जहां दशहरा के समय हर वर्ष प्रतियोगिता भी होती है। उन्होंने बताया कि उनके दादा स्व. शरण गोपाल सिंह के नाम पर खलीफा नाम पड़ा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की प्राथमिकताओं को पूरा करना उनका प्राथमिक लक्ष्य होगा। रामबाबू सिंह के साथ राजद के प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान भी इस मौके पर उनके साथ खिलाड़ियों को सम्मानित करने और उनके मनोबल को बढ़ाने पहुंचे थे।


रामबाबू सिंह ने कहा कि कायमनगर हमारे बड़हरा क्षेत्र में है और इस क्षेत्र के बच्चे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके इसके लिए खेल मैदान और जरूरती चीजों को पूरा किया जाएगा।