राजनीति के सरगर्मियों के बीच वायरल तस्वीर जो बना चर्चा

रायबरेली।जनपद में एक तस्वीर सोशल मीडिया के प्लेटफार्मों बहुत वायरल हो रही है और कैप्शन में लिखा है इस पर क्या कहेंगे आप।हालांकि वायरल तस्वीर बहुत ही दिलचस्प है।अब हम थोड़ा एक दिन पूर्व यानी बुधवार के मामलों को देखे तो जनपद में राजनैतिक सियासत का पारा हाई लेवल पर था तो दूसरे दिन वही पारा लुढ़क कर शून्य पर आ गया।वायरल तस्वीर बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ अहसास करा रही है।जो समाज और मतदाताओं दोनों के लिए बहुत जरूरी है।वैसे कितना भी चिल्लाओ लेकिन सामने आने पर चेहरे पर मुस्कुराहट लाओ।ऐसा ही माहौल जनपद में बुधवार को हुआ जब रायबरेली सांसद राहुल गांधी का काफिला रायबरेली पहुंचा तो जनपद के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने माo प्रधानमंत्री की माता को बिहार रैली के दरम्यान दिए गए गाली के विरोध में धरना प्रदर्शन कर राजनैतिक गलियारों को गर्म किया तो वहीं ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पाण्डेय ने बैठक में शामिल न होकर अपना विरोध जताया।स्वाभाविक है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री की माता का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।लेकिन दूसरे दिन यानी गुरुवार दिशा बैठक के दौरान स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बेटे ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह रायबरेली सांसद से मिले,जिसपर सांसद राहुल गांधी भी ब्लॉक प्रमुख से हंसते हुए मिले।किंतु तस्वीर में देखो तो बुधवार को प्रशासन सहित गांधी परिवार पर छींटाकसी आरोप प्रत्यारोप का दौर चला जो समझने योग्य रहा।यहां तक कि जनपद में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री का पुतला भी दहन हुआ।इतना सब कुछ होने के बाद दिशा बैठक में विकास सहित अन्य मुद्दों पर बात हुई।वही पर कुछ लोगों ने अपने मत भी लिखे,किसी ने लिखा हरचंदपुर के भावी विधायक पीयूष प्रताप सिंह को अग्रिम शुभकामनाएं दी।दूसरी तरफ कांग्रेस प्रतिनिधि ने तस्वीर पर कैप्शन में लिखा इस पर क्या कहेंगे आप।जो गीत के बोलों को चरितार्थ करता है कि एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते है लोग।