फिरोजपुर। सेवानिवृत 43 रेलकर्मियों को लगभग 15 करोड़ 74 लाख रूपये समापन देय का भुगतान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया।

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में 10 सितंबर को सेवानिवृत 43 रेलकर्मियों को लगभग 15 करोड़ 74 लाख रूपये समापन देय का भुगतान मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के द्वारा किया गया।इन कर्मचारियों की सेवानिवृति 31 अगस्त को हो गई थी । सेवानिवृत के पश्चात् 6 तरह का भुगतान किया जाता है जिसमें पीपीओ, ग्रेचुएटी, कम्मुटेशन, लीव इन कैशमेंट, जीआईएस तथा पीएफ शामिल है।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा की गई रेल सेवा हेतू आभार व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपका जीवन स्वस्थ, सुखद और समृद्ध हो। उन्होंने सभी सेवानिवृत रेलकर्मियों से कहा कि अपनी पेमेंट का उपयोग सोच-समझ कर करें ताकि बाद में उन्हें पछताना न पड़े।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक नितिन गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना सहगल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी साक्षी सिंह एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।