Kanpur-साढ़ के चिरली गांव मे आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ठगाही.......

साढ़- आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों के साथ ठगी........

:-सिम कार्ड बदल कर दिया घटना को अंजाम अनजान नंबरों से फोन आने पर हुई जानकारी.....

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के चिरली गांव में आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ आंखों की जांच का कैंप लगा युवक से ठगी का मामला प्रकाश में आने पर पीड़ित ने युवक की तलाश शुरू की पता चलने पर युवक तथा उसके साथियों के खिलाफ सिम बदल कर ठगी करने का आरोप लगा साढ़ पुलिस से मामले की शिकायत की साढ़ पुलिस द्वारा मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही जा रही।
चिरली गांव निवासी सर्वेश सिंह पुत्र शिव मंगल सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती तीन सितंबर को गांव में आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ आंखों की जांच कैंप लगा था जहां कार्ड बनाने आए युवक ने झांसा देकर मुझसे मोबाइल और आधार कार्ड मांग लिया और पेशाब करने के बहाने जाकर मोबाइल से सिम बदल लिया जिसकी जानकारी दो दिन बाद हुई जब उक्त मोबाइल पर अनजान नंबरों से फोन कॉल्स आने लगी पीड़ित ने आरोपी युवक पर फर्जी यूपीआई बना खाते से उन्नीस हजार पचपन रुपए निकाल लेने का आरोप लगाया पीड़ित ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर वह युवक की तलाश में जुट गया और दस सितंबर को आरोपी युवक हत्थे चढ़ गया जिसे ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया साढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि युवक से पूंछ-ताछ की जा रही आरोप सही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।