पूर्व विधायक कांग्रेस प्रवक्ता दीपक सिंह ने मंत्री के कृत्य को कहा ओछी हरकत

रायबरेली।राहुल गांधी के काफिले को लेकर पूर्व विधायक कांग्रेस प्रवक्ता दीपक सिंह ने कहा कि बीजेपी मंत्री की ओछी हरकत है ।आरोप लगाया कि दिनेश प्रताप सिंह को अपना मंत्री पद बचाने की जद्दोजहद है।कहा कि स्वर्गीय अटल जी ने बात कही थी की कोई छोटे मन से बड़ा नहीं होता है।बताया कि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह चारों धाम की यात्रा भले कर चुके है,बसपा सरकार में कहा कि बहन जी ने राजनैतिक रूप से जन्म दिया,पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने रक्षा की,सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को क्या कहा सब जानते है।जिनको मां कहते है उन्हीं के बेटे और भाई के सामने कुछ लोगों को लाकर ओछी हरकत की है,रायबरेली जनपद वीरों की कर्मस्थली रही है,राणा बेनी माधव जैसे महापुरुषों की धरती है।बीजेपी मंत्री के द्वारा कायराना हरकत जनपद कभी माफ नहीं करेगा।