दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली सांसद राहुल गांधी पहुंचे जनपद

काफिले को करना पड़ा विरोध प्रदर्शन का सामना

रायबरेली।उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में राहुल गांधी का काफिला बुधवार को जनपद पहुंचा।जनपद में काफिले को विरोध का सामना करना पड़ा।पीएम को गाली देने मामले को लेकर योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ राहुल के रास्ते में धरने पर बैठ गए।राहुल वापस जाओ के नारे लगाए।विरोध प्रदर्शन के चलते राहुल का काफिला करीब एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया।पुलिस मंत्री दिनेश सिंह को उठाने पहुंची तो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की भी हुई।इस दौरान राहुल का काफिला 5 मिनट रुका रहा।मंत्री दिनेश प्रताप सिंह वही हैं,जिन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था।राहुल ने बटोही रिसॉर्ट में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- पहले लोग कहते थे कि कुछ गड़बड़ है।लेकिन किसी के पास कोई सबूत नहीं था।अब सबूत हैं वोट चोरी हो रही है। इसे रोकना होगा।विरोध के बाद भी चुनाव आयोग तानाशाही कर रहा है।बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से रायबरेली के लिए रवाना हुए।दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर लखनऊ पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे।राहुल गांधी बुधवार और गुरुवार यानी 10 और 11 सितंबर को रायबरेली में रहेंगे।लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह उनका छठवां रायबरेली दौरा है।राहुल गांधी ने विधानसभा ऊंचाहार में आयोजित बूथ अध्यक्षों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष सांसद रायबरेली जननायक राहुल गाँधी ने बूथ अध्यक्षों को सम्मानित किया।सभी बूथ अध्यक्षों को अंगवस्त्र भेंट किया गया।गाँधी ने कहा कि देश को बचाने के लिए हमारी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी।आप सभी का लगातार सहयोग मिलता रहे।इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने राहुल गाँधी जी व अमेठी सांसद श्री के.एल शर्मा जी को स्मृति चिन्ह देकर व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।इस दरम्यान ऊंचाहार के पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।