फतेहपुर - कानपुर खंड में चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान

प्रयागराज मंडल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएँ प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग)हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलाता रहता है। प्रयागराज मंडल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।इसी क्रम में मंगलवार को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक फतेहपुर,महेंद्र गुप्ता के सुपरविजन में फतेहपुर - कानपुर खंड में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह टिकट चेकिंग अभियान 03 वाणिज्य कर्मियों (टिकट चेकिंग स्टाफ) के द्वारा फतेहपुर - कानपुर खंड में चलाया गया। इस अभियान में गाड़ी संख्या 15483 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस तथा 12308 जोधपुर - हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित कुल 03 गाड़ियों में टिकट चेकिंग की गई।टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 29 यात्रियों को प्रभारित कर ₹13,380/- वसूले गए। इसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 22 यात्रियों से ₹12,680/- तथा गंदगी फैलाने वाले 07 यात्रियों से ₹700/- वसूले गए। इस दौरान गाड़ियों में 02 अनधिकृत वेंडर बिना किसी वैध प्रमाण पत्र के खाद्य वस्तुएँ बेचते हुए पकड़े गए। पकड़े गए दोनों वेंडरों से ₹4,000/- का जुर्माना वसूला गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाएँ, कूड़ा केवल कूड़ेदान में डालें और हमेशा वैध टिकट के साथ यात्रा करें।