फिरोजपुर मंडल में वाणिज्यिक विभाग में वार्षिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

वाणिज्यिक विभाग में वार्षिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

फिरोजपुर मंडल में कर्मचारियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए वाणिज्यिक विभाग में मंगलवार को चिकित्सा विभाग द्वारा वार्षिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सा टीम द्वारा उपस्थित कर्मचारियों की रक्तचाप, शुगर सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य जांच की गयी। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों की मेडिकल हिस्ट्री भी ली गयी, ताकि उनके स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक उपाय समय पर किए जा सकें। लगभग 40 वाणिज्यिक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ने इस शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य का लाभ उठाया।मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य का समुचित निरीक्षण कर उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित करना है।