कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान

प्रयागराज मंडल अपने यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग)हिमांशु शुक्ला के निर्देशन तथा उप मुख्य यातायात प्रबंधक (कानपुर)आशुतोष सिंह के मार्गदर्शन में 02 सितम्बर से 08 सितम्बर, 2025 तक कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक सप्ताह का विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 06 कर्मचारियों की टीम को शिफ्टवार 24 घंटे तैनात किया गया।अभियान के दौरान यात्रियों को उपलब्ध सुविधाओं की गहन समीक्षा की गई और 174 यात्रियों से प्रत्यक्ष फीडबैक लिया गया। इस दौरान यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण खानपान, स्वच्छता और अन्य सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।चेकिंग के दौरान अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की गई। ओवर चार्जिंग के 06 प्रकरण पकड़े गए, वहीं 36 अवैध वेंडरों को स्टेशन एवं ट्रेनों में खाद्य सामग्री बेचते हुए पकड़ा गया जिन्हें अग्रिम कार्रवाई हेतु राजकीय रेलवे पुलिस को सौंपा गया। खानपान स्टॉलों पर पाई गई अनियमितताओं पर भी जुर्माना लगाया गया। साथ ही बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वालों तथा गंदगी फैलाने वालों से कुल ₹91,730/- का जुर्माना वसूल किया गया।रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि रेल परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें, कचरा केवल निर्धारित डस्टबिन में डालें और सदैव वैध टिकट के साथ यात्रा करें।