हरदोई में एक निरीक्षक और दो उपनिरीक्षक का तबादला, एसपी ने दो थानाध्यक्ष बदले, पचदेवरा इंस्पेक्टर को भेजा लाइन

हरदोई। जिले में एसपी नीरज कुमार जादौन ने प्रशासनिक आधार पर एक निरीक्षक और दो उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया हैं। दो थानों के प्रभारियों के दायित्व बदलते हुए नए पदस्थापन आदेश जारी किए हैं। इस बदलाव के बाद संबंधित थानों में पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की बात कही जा रही है।
जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां, जो अब तक थाना पचदेवरा के प्रभारी निरीक्षक थे, उन्हें प्रशासनिक आधार पर पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया गया है। वहीं उपनिरीक्षक शिव नरायन सिंह, जो अब तक थाना टडियावां के थानाध्यक्ष थे, उन्हें अब थाना पचदेवरा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि शिव नरायन सिंह वही अधिकारी हैं जिन्होंने कुछ समय पहले खाद के लिए लाइन में लगे एक किसान को थप्पड़ मारने की घटना को लेकर सुर्खियां बटोरी थी।
इसके अतिरिक्त उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, जो थाना हरपालपुर में कार्यरत थे, को स्थानांतरित करते हुए टडियावां का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस तरह जिले के दो थानों में जिम्मेदारी की अदला-बदली की गई है।
पुलिस विभाग के अनुसार यह फेरबदल प्रशासनिक दृष्टि से आवश्यक था। अधिकारी मानते हैं कि इन बदलावों से क्षेत्रीय कानून व्यवस्था और बेहतर होगी तथा स्थानीय स्तर पर पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी।
आदेश जारी होने के बाद नए प्रभारियों ने अपने-अपने थानों का कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है। आम जनता को उम्मीद है कि नई तैनाती के बाद उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा और अपराध नियंत्रण में और मजबूती आएगी।