निष्पक्षता से वितरण की जाए बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री किसान नेता देवस्वरूप पटेल।

बीसलपुर क्षेत्र के अत्यधिक देवहा नदी की बाढ़ से प्रभावित गांव में वाड़ पीड़ितों को वितरित की जा रही बाढ़ राहत सामग्री सभी परिवारों तक उपलब्ध होने के लिए बाढ़ क्षेत्र में खराब हुई फसलो की सर्वे कराने लोगों के स्वास्थ्य लाभ को स्वास्थ्य शिविरों को देखने भूमि कटान की समस्या को लेकर पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद के निर्देश पर किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने ग्राम भैंसटा जलालपुर मुसली रजुआपुर कुंडरी भौरुआ मोहम्मदपुर भजा नदिया भगत अहिरवाड़ा दुवहा गांव में वितरण की जा रही बाढ़ राहत सामग्री का निष्पक्षता से वितरण के लिए बाढ़ पीड़ितों से जानकारी ली जिसमें ग्राम भैसटा जलालपुर में पांच परिवारों ने बाढ़ राहत न मिलने की समस्या बताई जिस पर ग्राम प्रधान इश्तियाक अल्वी एवं तैनात सभी कर्मचारियों से वार्ता कर समाधान कराया ग्राम रजुआपुर कुंडरी भौरुआ में सभी को सही से बाढ़ राहत सामग्री वितरण हुई राजुआपुर कुंडली के गांव के लोगों ने फसले नष्ट होने एवं सड़क मीरपुर बाहनपुर तक कट जाने की समस्या को पीलीभीत सांसद श्री जितिन प्रसाद के नाम सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर युक्त समस्या का ज्ञापन किसान नेता देव स्वरूप पटेल को सोपा जिसे पटेल ने कहा कि दोनों समस्याओं का व्हाट्सएप के माध्यम से आज ही ज्ञापन माननीय जितिन प्रसाद जी के लिए भेज दिया जाएगा ग्राम मोहम्मदपुर भजा नदिया भगत में दोनों ग्रामों के लोगों ने सभी बाड़ पीड़ित राहत सामग्री न मिलने की समस्या बताइए जिस पर किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि जो परिवार बाढ़ राहत सामग्री प्राप्त होने से रह गये है वह अपनी प्रार्थना पत्र लिखकर उप जिलाधिकारी बीसलपुर या जिलाधिकारी पीलीभीत के नाम लिखकर उपलब्ध करा दें यदि फिर भी समस्या समाधान ना हो तो पीलीभीत सांसद श्री जितिन प्रसाद के नाम प्रार्थना पत्र लिखकर मेरे व्हाट्सएप पर भेज दें कोई बाढ़ पीड़ित बाढ़ सहायता से वंचित नहीं रहेगा यही श्री जितिन प्रसाद जी के सभी अधिकारियों को निर्देश हैं ग्राम मंडरा सुमन हेतम नगरा शेरगंज खिरकिया गांव को बाढ़ राहत में शामिल न करने की समस्या बाड़ पीड़ितों ने किसान नेता देव स्वरुप पटेल को बताई समस्या का समाधान करने को किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने जिला अधिकारी पीलीभीत से वार्ता कर आग्रह किया कि जनपद में कोई भी गांव जो अत्यधिक बाढ़ से प्रभावित रहा है वहां पर निष्पक्षता से बाढ़ राहत सामग्री वितरण में कोई भी पक्षपात न हो जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई कर समाधान करने काे अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं किसान नेता देव स्वरूप पटेल के साथ रामप्रसाद सचिन गंगवार मुनेंद्र कुमार अभिषेक आकाश गंगवार रामवीर सिंह राजेंद्र शर्मा मुसेली के ग्राम प्रधान मो इश्तियाक अल्वी सहित तमाम समाजसेवी साथ रहे।