हत्या की घटना में आरोपी को भेजा जेल

रायबरेली।शनिवार 06 सितम्बर को थाना हरचन्दपुर पर डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम प्यारेपुर में हिमांशु पुत्र स्व0शिव मंगल पासी निवासी ग्राम नंदाखेड़ा थाना बछरावां की हत्या कर दी गयी है।जो अपनी नानी के घर पर रहता था।प्राप्त सूचना पर थाना हरचन्दपुर पुलिस व फॉरेन्सिक टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।हिमांशू की नानी लक्ष्मीना द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया गया कि हिमांशू की हत्या हिमांशू की बहन ने कुल्हाड़ी से मारकर की है।प्राप्त तहरीर के आधार पर बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर बहन को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।