Kanpur-साढ़ थाना क्षेत्र के विरहर गांव मे खेतों मे पशु चरा रहे किसान की गाय पर आकाशीय बिजली गिरी मौत........

साढ़- आकाशीय बिजली से किसान के गाय की मौत...?...

:-पशु पालक के खेतों मे पशुवों को चराते समय हुई घटना.....

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के बिरहर गांव मे खेतों मे चरा रहे पशुवों मे आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की मौके पर मौत हो गयी जब कि किसान सहित अन्य पशु बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार बिरहर गांव निवासी इन्द्र पाल सिंह यादव के पुत्र अमर सिंह यादव अपने पशुवों को गांव से उत्तर दिशा मे खेतों मे चरा रहे थे तभी साम लगभग तीन बजे बारिस होने लगी बारिश के साथ ही अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली खेतों मे चर रही गाय पर आकर सीधे गिरी जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गयी जब कि अन्य पशु व अमर सिंह बाल-बाल बच गए ग्रामीणों के अनुसार अमरीकन गाय की कीमत लगभग सत्तर हजार रुपए होगी पशु पालक की हाल बेहाल थे ग्रामीणों ने राजस्व विभाग को सूचना कर दी थी।