Kanpur-साढ़-जहनाबाद रोड पर जगह-जगह मौत के गड्ढे, दर्जनो घायल......

साढ़- मौत के गड्ढे मे बाल-बाल बचा युवक......?.

:-साढ़ जहनाबाद रोड मे बिरहर गांव के पास की घटना.....

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के जहनाबाद रोड पर बिरहर गांव के सामने रोड के बीच मे महीनों से मौत का गड्ढा बना हुआ है जिसमे दर्जनों युवक गिर कर घायल हो चुके होंगे ऐसी ही घटना मे बीती साम जब बारिश हो रही थी तभी एक बाईक सवार युवक गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन मे युवक को लेकर जहनाबाद पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया जहां युवक का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार भीतरगांव क्षेत्र के बिरहर क्षेत्र के असेनियां गांव निवासी कैलाश सोनकर की साढ़ कश्बा मे कैलाश आटो पार्ट्स के नाम से पथिक इण्टर कालेज के सामने दुकान है जिसमे प्रति दिन की भांति कैलाश के बड़े भाई सुनील सोनकर 43 वर्ष दुकान बन्द कर के घर जा रहे थे उसी समय बारिश भी हो रही थी बारिश की वजह से रोड की बीचो बीच बना गड्ढा दिखाई नही दिया और बाईक गड्ढे मे घुसने के बाद उछल कर गिर गयी और सुनील बाईक के साथ लगभग दस से पंद्रह मीटर तक रोड मे घिसटते चले गए जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन मे सुनील को पहले जहनाबाद फिर वहां से कानपुर लेकर चले गए खबर लिखे जाने तक घायल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही थी यहां यह भी बताते चले कि सम्बंधित गड्ढे मे पिछले लगभग एक माह मे दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं परंतु अधिकारियों को यह मौत का गड्ढा दिखाई नहीं देता जब कि रोड के मध्य मे गड्ढा इस प्रकार गड्ढा बहुत ही घातक है जिसमे कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है इस सम्बंध मे साढ़ थाना प्रभारी से बात की गयी तो बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली थी तो पुलिस मौके पर पहुची थी तब तक युवक के परिजन आकर घायल को उपचार हेतु लेकर चले गए थे बीच रोड मे गड्ढा होने की सूचना पीडब्लूडी विभाग को दे दी गयी है।