जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को केंद्र सरकार की विकसित भारत परिकल्पना स्ट्रेटजी रूम में शामिल होने के लिए चुना गया

देवरिया। जनपद की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को केंद्र सरकार की विकसित भारत परिकल्पना स्ट्रेटजी रूम में शामिल होने के लिए चुना गया है।प्रदेश की एकमात्र डीएम जिन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में प्रतिभाग का अवसर मिला है।4 सितंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित नीति आयोग में होगा यह महत्वपूर्ण सम्मेलन।सम्मेलन में सतत विकास, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, सामाजिक कल्याण और विकसित भारत की रणनीति पर होगी गहन चर्चा। दिव्या मित्तल अपने प्रशासनिक अनुभव और नवाचार साझा करेंगी।
आईआईटी दिल्ली व आईआईएम बेंगलुरु से पढ़ाई के बाद आईएएस बनीं, महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा सुधार, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में दिए उल्लेखनीय योगदान।दिसंबर 2024 में भी उन्हें राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन में उत्तर प्रदेश से चुना गया था।देवरिया व प्रदेश के लिए यह गौरव का क्षण है।दिव्या मित्तल न सिर्फ प्रशासनिक दक्षता की मिसाल हैं, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत भी हैं।यह उपलब्धि उनके संकल्प, समर्पण और प्रशासनिक कौशल का बड़ा प्रमाण है।