हरदोई में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, हत्या की FIR दर्ज, फिर सड़क पर उतरे परिजन

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद बवाल मच गया। परिजन और ग्रामीण डेडबॉडी लेकर थाने पहुंचे और लखनऊ-पलिया हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह और संभ्रांत नागरिक लोगों को समझाने में जुटे रहे।
घटना 27 अगस्त 2025 की है। गांव के रामप्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि रवि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने रवि को हिरासत में लेकर लड़की को बरामद कर लिया था। परिजनों का आरोप है कि रवि को लगातार पांच दिन तक हिरासत में रखा गया। रविवार शाम 6:30 बजे परिजन उसे खाना देकर लौटे थे। कुछ देर बाद पुलिस ने फोन कर बताया कि रवि की तबीयत बिगड़ गई है। उसे सीएचसी शाहाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर फैलते ही आक्रोशित परिजन और ग्रामीण हाईवे पर जाम लगाने पहुंच गए। सूचना पर एसपी नीरज कुमार जादौन भी मौके पर पहुंचे और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। परिजनों की शिकायत पर विवेचक उपनिरीक्षक वरुण कुमार शुक्ला और कोतवाली प्रभारी अतिरिक्त निरीक्षक शिवगोपाल यादव को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही PRV-112 के दो पुलिसकर्मियों, अन्य पुलिसकर्मियों और लड़की के परिजनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसपी पूर्वी की निगरानी में क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।
मृतक की मां मिथिलेश के अनुसार, रवि सात भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था और इंटरमीडिएट के बाद कंप्यूटर सीखकर रोजगार कर रहा था।
एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी पैनल से कराया गया है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी। मामले में आज फिर परिजनों ने कोतवाली का घेराव किया था। परिजनों की मांग जो जिलाधिकारी स्तर की है वो उनके स्तर से पूरी कराने का आश्वासन दिया गया है। परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने और सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। जो भी संभव कार्रवाई है वो कराई जाएगी। हालांकि मामले में हर स्तर से जांच की जा रही हैं।