दबंगों द्वारा मदरसे में घुसकर जबरन वीडियो बनाने के दौरान नाबालिक युवती के साथ की गई मारपीट। युवती के बाल पकड़कर घूसा एवं लात मारने का लगा आरोप। दबंग फखरुद्दीन खान,सद्दाम खान एवं इमरान खान पु

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

दबंगों द्वारा मदरसे में घुसकर जबरन वीडियो बनाने के दौरान नाबालिक युवती के साथ की गई मारपीट।

युवती के बाल पकड़कर घूसा एवं लात मारने का लगा आरोप।

दबंग फखरुद्दीन खान,सद्दाम खान एवं इमरान खान पुत्र बसरु खान पर मदरसे के कार्यालय में घुसकर परीक्षा फल रजिस्टर एवं पुरानी टीसी लेकर भागने का लगा आरोप।

मदरसे के इंटरवल के समय चाट के ठेले पर छात्राओं की वीडियो बनाने का भी आरोप।

शिकायतकर्ता बज़रुल कमर ने आरोपित इमरान के अपराधिक इतिहास पर जानकारी देते हुए कहा है इमरान का चरित्र अच्छा नहीं है इमरान के खिलाफ एवं यौन शोषण संबंध में शिकायत भी पूर्व में की गई है मगर अपने धन बल के चलते मामले को दबा दिया गया जिस वजह से गांव का ही एक परिवार गांव छोड़कर चला गया।

तीनो दबंगों के खिलाफ पीलीभीत पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर दबंगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी है।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम मुड़सेना वक्स का है पूरा मामला।