फ़रीदपुर में कोबरा से दहशत, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची रेस्क्यू टीम।

*फ़रीदपुर में कोबरा से दहशत, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची रेस्क्यू टीम।*

*एटा/जलेसर:*

2 कोबरा नागों ने किया घर पर कब्जा,
घर में �गूंजी सांपों के फुसकारों की गूंज। ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
सांप कमरे में �घुस कर नहीं निकल रहे बाहर।
भय से परिवार का थर थर कंपन हो रहा है।
कल से आज तक नहीं निकले कोबरा बाहर।
हो सकती है कोई बड़ी अनहोनी।
वन विभाग को घर में सांप घुसने की दे दी गई है सूचना। सूचना मिलने के बाद भी अभी तक नहीं पहुंचे हैं वन विभाग के जिम्मेदार।
वन विभाग की रेस्क्यू टीम के इन्तजार में �है डरा सहमा परिवार।
ऐसा प्रतीत होता है कि वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों है कैसी बड़ी अनहोनी का इंतज़ार।
�जलेसर �थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर �का है पूरा मामला।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।