रायगढ़ में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, तमनार पुलिस ने दो नाबालिगों समेत तीन को पकड़ा

रायगढ़, 29 अगस्त 2025। रायगढ़ के तमनार थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक मुख्य आरोपी सूरज धनवार और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। यह हत्या पुरानी रंजिश के कारण हुई थी, जहाँ आरोपियों ने बेरहमी से युवक पर हमला कर उसकी जान ले ली।

हत्या का कारण
यह घटना 27 अगस्त की रात की है। मृतक सुजीत खलखो (25) अपने दोस्त सुरेश कुमार मिंज के साथ खाना खा रहा था। उसी समय, गाँव का सूरज धनवार अपने दो नाबालिग साथियों के साथ वहाँ आया और पुरानी दुश्मनी के चलते सुजीत के साथ गाली-गलौज करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने मिलकर हाथ, मुक्कों और एक टांगी से सुजीत पर हमला कर दिया। इस हमले में सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई, और हमलावर वहाँ से भाग निकले।

थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर और उनकी टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने अपराध क्रमांक 180/2025, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को पूंजीपथरा-तमनार क्षेत्र के जंगल से धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी भी बरामद की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।