संस्कार के अभिनव का चयन एमबीबीएस के लिए धरमजयगढ़ का नाम हुआ रोशन

रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल का छात्र अभिनव एक्का का चयन नीट एक्जाम के माध्यम से कोरबा मेडिकल कॉलेज के लिए हुआ है। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि अभिनव संस्कार पब्लिक स्कूल के हॉस्टल छात्र रहे। वे धरमजयगढ़ क्षेत्र जिला रायगढ़ के निवासी स्व. मेरियेनस एक्का के सुपुत्र पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व योगा आदि में भी पारंगत थे। ज्ञात हो कि संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा में लगातार सफल होकर अपना परचम लहरा रहे हैं। इसी वर्ष प्रांजल बेहरा एवं गिरीश पटेल का भी चयन एमबीबीएस के लिए हुआ है। प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि 25 से अधिक विद्यार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित हो चुके हैं। तथा संस्कार पब्लिक स्कूल एवं रायगढ़ जिले का नाम रौशन कर रहे है।

वर्सन

अभिनव एक्का - चयनित छात्र

मेरे स्व. पिता मेरियेनस एक्का का सपना पूरा होने से मैं बहुत ही आनंदित महसूस कर रहा हॅूं। मुझे संस्कार पब्लिक स्कूल से अपना व्यक्तित्व संवारने का मौका मिला। वहां के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा हॉस्टल आकर कैरियर के संबंध में हमें गाईड करते थे। जिसका लाभ हम सभी बच्चों को मिला है। स्कूल की खास बात कि वहां गतिविधियों से, योगा से हम बच्चों के आत्म विश्वास में जबरदस्त वृद्धि हुई। संस्कार स्कूल के प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा एवं वार्डन संतोष सिंह सहित टीचर्स का भी धन्यवाद।