जस्ट फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा 11 दिवसीय गणेश महोत्सव 2025 का अंतिम एवं निर्णायक बैठक सम्पन्न

रायगढ़, 24 अगस्त: जस्ट फ्रेंड्स ग्रुप, वार्ड न. 02 शंकर नगर धांगर डीपा रायगढ़ द्वारा आयोजित 11 दिवसीय गणेश महोत्सव 2025 की तैयारियों के लिए अंतिम एवं निर्णायक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में 27 अगस्त से 6 सितंबर तक चलने वाले महोत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

मुख्य निर्णयों के अनुसार, 27 अगस्त को भव्य विधि-विधान से गणेश बप्पा की स्थापना होगी। इसके पश्चात्, 28 से 30 अगस्त तक प्रत्येक शाम गणेश आरती के बाद महिला समिति द्वारा कीर्तन एवं भजन का आयोजन किया जाएगा।

31 अगस्त को दिन में बच्चों के रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा, वहीं संध्या में नाथवादिनी उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर उड़ीसा, रायपुर एवं रायगढ़ के विख्यात कलाकार अभिनव प्रस्तुतियाँ देंगे।

1 और 2 सितंबर को गणेश आरती के बाद पुरुष समिति द्वारा कीर्तन एवं भजन किए जाएंगे।

3 सितंबर को समस्त मोहल्लेवासियों के लिए भव्य और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

4 एवं 5 सितंबर को पुनः महिला समिति द्वारा कीर्तन एवं भजन कीर्तन किया जाएगा।

6 सितंबर को महोत्सव का समापन गणपति बप्पा जी के विसर्जन के साथ किया जाएगा।

इस महोत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में भारी उत्साह का माहौल व्याप्त है और सभी निवासियों ने भागीदारी के लिए अपनी-अपनी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक में जस्ट फ्रेंड्स ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित थे