पुसौर ब्लॉक के किसान आज करेंगे चक्का जाम आंदोलन,खाद की कमी को लेकर भड़का किसानों का आक्रोश

पुसौर। किसानों को खेती किसानी में खाद की कमी को लेकर लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों पुसौर ब्लॉक के किसानों द्वारा तहसीलदार पुसौर को आवेदन कर खाद की आपूर्ति की मांग की गई थी अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी गई थी।

पुसौर ब्लॉक के किसानों द्वारा कहा गया था की यदि अविलंब खाद की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जाती है तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और उसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।इसे लेकर रविवार को किसानों की बैठक रखी गई जिसमे क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान उपस्थित हुए और सभी ने खाद की कमी को लेकर अपना आक्रोश जताया और खाद न मिलने पर खेती किसानी को लेकर गहरा आक्रोश जताया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की सोमवार को तहसील कार्यालय के सामने किसानों का चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा।

किसान नेता लल्लू सिंह ने बताया की सोमवार को तहसील कार्यालय पुसौर के सामने पुसौर ब्लॉक के किसान मजबूरी में धरना प्रदर्शन और चक्का जाम जैसे आंदोलन को बाध्य हो रहे हैं। क्षेत्र में यूरिया खाद की बेहद कमी हैं सहकारी समितियों में यूरिया खाद के नही मिलने से किसानों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। बैठक में उपस्थित समस्त किसानों ने सोमवार को आक्रोश स्वरूप चक्का जाम आंदोलन करने जा रहे हैं।

किसान नेता लल्लू सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ में किसानों को हो रही यूरिया खाद की भारी कमी को लेकर पुसौर ब्लॉक किसानों के आव्हान पर एक दिवसीय चक्काजाम का कार्यक्रम तहसील कार्यालय के सामने पुसौर में किया जाना सुनिश्चित किया गया है।