निजी विद्यालय के शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत

महराजगंज,रायबरेली।निजी विद्यालय के शिक्षक की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई।विद्यालय में एडमिशन के लिए अभिभावकों से संपर्क कर वापस लौटते समय साइकिल सवार शिक्षक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिससे वह साइकिल समेत सड़क किनारे खाईं में जा गिरे,जिससे उनकी मौत हो गई,शिक्षक को रात से ही तलाश कर रहे परिजनों को उनका शव शुक्रवार की सुबह महराजगंज रायबरेली मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के सोथी गांव के पास सड़क किनारे खाईं में पड़ा मिला,मृतक के भाई की तहरीर पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।शिक्षक की असमय मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।घटना कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज रायबरेली मार्ग पर सोथी गांव के सरकारी बाग के पास की है।कोतवाली क्षेत्र के याकूब गंज मजरे सोथी गांव निवासी राकेश कुमार 52 वर्ष पुत्र विश्वनाथ ज्ञान मंदिर थुलवांसा में अध्यापन का कार्य करते थे।गुरुवार की शाम करीब पांच बजे वह साइकिल पर सवार हो विद्यालय में एडमिशन के लिए अभिभावकों से संपर्क करने निकले थे।कोतवाली पुलिस के अनुसार गुरुवार की देर रात संपर्क के बाद वापस लौटते समय किसी अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार शिक्षक को टक्कर मार दी,जिससे वह साइकिल समेत सड़क किनारे खाईं में जा गिरे और उनकी मौत हो गई।देर रात तक शिक्षक के वापस न लौटने पर परिजनों ने उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन फोन बंद जा रहा था,फोन बंद होने पर परेशान परिजनों ने रात में उनकी तलाश शुरू कर दी,लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला,शिक्षक की तलाश कर रहे परिजनों को शुक्रवार की सुबह सोथी गांव के सरकारी बाग के पास शिक्षक का शव सड़क किनारे खाईं में पड़ा मिला।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।चार बेटियों के पिता मृतक शिक्षक ने दो बेटियों की शादी कर दी थी,दो बेटियों शिवा व मनोरमा की अभी शादी नहीं हुई थी।शिक्षक की असमय मौत से गांव में मातम छाया हुआ है व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि मृतक के भाई अवधेश की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।