प्राइवेट दुकानों पर यूरिया खाद का न होना किसानों के लिए बना मुसीबत

आलापुर (अंबेडकर नगर) // प्रदेश में व्याप्त यूरिया खाद की कमी से जूझ रहे किसानों को साधन सहकारी समिति पर जहां लाइन लगाकर खाद लेनी पड़ रही है वहीं तमाम किसानों ने बताया कि पहले प्राइवेट दुकानों से खाद मिल जाती थी जिससे इतनी खाद की किल्लत नही होती थी। मालूम हो इस सम्बंध में जब खाद के प्राइवेट दुकानदारों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि खरीफ की फसल से विगत तीन महीनों से किसी भी प्राइवेट दुकान को खाद सप्लाई नहीं किया गया है। दुकानदारों ने बताया कि खरीफ की फसल के सीजन में प्राइवेट दुकानों पर खाद की सप्लाई बन्द हो जाने से एक तरफ जहां किसान खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं तो वहीं प्राइवेट दुकानदार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। यूरिया खाद को लेकर जो संकट क्षेत्र में बना हुआ है यदि प्रशासन प्राइवेट दुकानों पर खाद की सप्लाई बन्द नहीं करता तो शायद यूरिया खाद की किल्लत नही होती और किसानों को साधन सहकारी समितियों पर लाइन लगाकर खाद नही लेनी पड़ती।