कासगंज-मथुरा छावनी-कासंगज के मध्य निर्धारित समय-सारणी के अनुसार संचालित होंगी।

इज्जतनगर। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 55339/55340 कासगंज-मथुरा छावनी-कासंगज सवारी गाड़ी को अछनेरा जंक्शन तक मार्गवर्द्धन किया गया था। जिसकी पुनः गाड़ी संख्या 55339 को 21 अगस्त से 10 सितम्बर 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 55340 को 22 अगस्त से 11 सितम्बर 2025 तक के लिए अस्थाई रूप से मार्गवर्द्धन किया गयाहै। जिसकी समय सारणी निम्नवत् है।

55339 कासगंज-अछनेरा सवारी गाड़ी मथुरा जंक्शन से 23.50 बजे, अगले दिन भैंसा से 00.15 बजे, परखम से 00.27 बजे प्रस्थान कर अछनेरा जं. 01.00 बजे पहुँचेगी। जबकि वापसी में 55340 अछनेरा -कासंगज सवारी गाड़ी अछनेरा से 04.20 बजे, परखम से 04.35 बजे, भैंसा से 04.47 बजे छूटकर मथुरा जंक्शन से 05.35 बजे पहुँचेगी।

उपरोक्त दोनों सवारी गाड़ियां कासगंज-मथुरा छावनी-कासंगज के मध्य निर्धारित समय-सारणी के अनुसार संचालित होंगी।