राजीव गांधी की जयंती ‘‘सद्भावना दिवस’‘ का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में मनाया गया

इज्जतनगर मंडल पर आयोजित देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में मनाया गया। जिसमें मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार एवं सभी शाखा अधिकारियों, मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारियों सहित कर्मचारियों को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों द्वारा सुलझाने की शपथ दिलाई।

उक्त सद्भावना दिवस मनाने का उद्वेश्य देश में सभी जाति, धर्मो, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता के साथ-साथ सांप्रदायिक हिंसा से बचना तथा सद्भाव को बढ़ावा देना है।

साथ ही भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस के अवसर पर सभी से विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि हमें अपने घरों एवं कार्यालयों में जब भी अपनी सीट छोड़े तब ऊर्जा यंत्रो को बंद (स्वीच आफ) कर दें। यदि हम ऐसा करते हैं तो हम अपने देश को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग कर सकते हैं। जिससे देश भविष्य में उन्नति के मार्ग पर अग्रसर एवं प्रगतिवान होगा।