पीलीभीत जनपद की तहसील अमरिया में तैनात  रिश्वतखोर लेखपाल योगेंद्र देव शर्मा की कुछ दिन पूर्व हुई थी रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल।दाखिल खारिज करवाने के लिए पीड़ित से ले रहा था ₹50000 की रिश्वत,नह

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


पीलीभीत जनपद की तहसील अमरिया में तैनात �रिश्वतखोर लेखपाल योगेंद्र देव शर्मा की कुछ दिन पूर्व हुई थी रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल।

दाखिल खारिज करवाने के लिए पीड़ित से ले रहा था ₹50000 की रिश्वत।

तहसील परिसर में ही ले रहा था ₹50000 की रिश्वत।

पीड़ित ने लिखित रूप से शपथ पत्र के साथ एसडीएम अमरिया मयंक गोस्वामी को शिकायत की थी।

एसडीएम मयंक गोस्वामी ने जांच तहसीलदार को सौंप जांच रिपोर्ट प्रेषित कर नोटिस जारी करने के लिए निर्देश।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल तो जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया।

तत्काल लेटर जारी कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए किया गया निर्देशित।

तहसीलदार अमरिया कर रहे हैं इस मामले में जांच,बहीं अभी तक जारी नहीं हो सके नोटिस।

वही जानकारी मिली है कि आरोपित लेखपाल योगेंद्र देव शर्मा पिछले कई महीनो से लापता चल रहे हैं।

नोटिस जारी न होने पर ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपित लेखपाल को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।